दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में कुख्यात गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर भोला सिकरवार की हत्या के बाद शहर में एक बार फिर गैंगवार की आग भड़क उठी है। 2 जून की रात हजीरा थाना क्षेत्र के बिरलानगर लाइन नंबर 2 में भोला को उस वक्त गोली मार दी गई जब वह अपने घर के पास खड़ा था। हमले में उसका साथी पवन उर्फ कल्लू श्रीवास भी घायल हुआ। हत्या के पीछे कुख्यात अपराधी बंटी भदौरिया और उसकी गैंग का हाथ सामने आया है।
दोस्त से दुश्मन बने गैंगस्टर: 6 साल पुरानी रंजिश बनी वजह
भोला सिकरवार और बंटी भदौरिया कभी अवैध शराब के धंधे में साझेदार थे, लेकिन हजीरा इलाके में शराब किंग बनने की होड़ ने दोनों को एक-दूसरे का दुश्मन बना दिया। बीते 6 वर्षों से दोनों गैंग एक-दूसरे पर हमला करते आ रहे हैं। कई बार जानलेवा हमले भी हो चुके हैं। इस बार दुश्मनी की आग को हवा दी भोला के भाई दीनू सिकरवार ने।
सोशल मीडिया पर धमकी, 3 घंटे में मर्डर
2 जून की शाम दीनू सिकरवार ने सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर बंटी को खुली चुनौती दी और लिखा— "अबकी बार गोली मार दी जाएगी, इतिहास में पहली बार ऐसा होगा।" इस स्टेटस के महज 3 घंटे बाद रात 10 बजे बंटी भदौरिया ने अपने साथियों के साथ आकर भोला को गोली मार दी।
हमले में गोली भोला के पेट के नीचे, प्राइवेट पार्ट के पास लगी, जिससे उसकी किडनी और लिवर डैमेज हो गया। घायल अवस्था में उसे फूलबाग स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात 10.30 बजे उसकी मौत हो गई। साथी पवन के पैर में गोली लगी है और वह उपचाररत है।
बंटी पर पहले से 21, भोला पर 23 केस
मुख्य आरोपी बंटी भदौरिया पर पहले से हत्या, हत्या के प्रयास सहित 21 केस दर्ज हैं। भोला सिकरवार के खिलाफ 23 मामले हैं, वहीं उसके भाई हेमू पर 28 और दीनू पर 5 मामले दर्ज हैं।
दो गिरफ्तार, पुलिस की तीन राज्यों में दबिश
हत्या के बाद पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ हजीरा थाना में एफआईआर दर्ज की है। अब तक दो गिरफ्तारियां हुई हैं—पहले आरोपी राहुल से स्कूटी और कट्टा जब्त किया गया, जबकि शुक्रवार रात मुख्य आरोपी बंटी के पिता श्याम सिंह भदौरिया को भी हिरासत में ले लिया गया है।
मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, भिंड, मुरैना सहित उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़ और राजस्थान के धौलपुर, जयपुर तक पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
मुख्य आरोपी और नामजद हमलावर:
बंटी पुत्र श्याम सिंह भदौरिया
शिवा पुत्र रविंद्र राजावत
रानू पुत्र रविंद्र राजावत
श्याम सिंह भदौरिया
लाला कमरिया
पुष्पेंद्र उर्फ पुस्सू पुत्र गोपेंद्र भदौरिया
मुनीम धाकड़
कल्याण धाकड़
राहुल सोलंकी


