दैनिक संध्या बन्धु। सतना शहर के पॉश ग्रीन पार्क कॉलोनी में दरम्यानी रात एक इनकम टैक्स अधिकारी के घर डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। छः नकाबपोश बदमाशों ने इनकम टैक्स अधिकारी महेन्द्र गुप्ता के घर धावा बोलते हुए उनके बेटे पर हमला किया और लाखों रुपये नकद व जेवरात सहित कीमती सामान लूट ले गए। बदमाशों ने मौके पर तोड़फोड़ भी की और भागते वक्त कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय अधिकारी की पत्नी अपनी बेटी के साथ दिल्ली जा रही थीं, जबकि उनका 15 वर्षीय बेटा घर पर अकेला था। रात लगभग 3:15 बजे महेंद्र गुप्ता घर लौटे तो देखा कि कुछ संदिग्ध लोग घर की छत से कूदकर भागने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे ही उन्होंने शोर मचाया, बदमाशों ने उनके सिर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
बिजली अचानक गुल होने के कारण अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाशों ने आसानी से वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने घर में रखे जेवरात, नकदी और अन्य बहुमूल्य सामान समेटा और फरार हो गए। हमले में घायल अधिकारी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने भी घर से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।