दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शुक्रवार शाम ग्वालियर शहर में आई तेज आंधी और बारिश ने कहर बरपा दिया। भावपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर इलाके में एक दो मंजिला मकान की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। दीवार ढहने से मलबे में दबकर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शंकरपुर निवासी महेंद्र सिंह इंगले का दो मंजिला मकान है, जिसके पास ही उनका एक टीन शेड वाला प्लॉट है। शुक्रवार शाम जब अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हुई, उस वक्त महेंद्र सिंह अपने पांच परिचितों के साथ टीन शेड के नीचे बैठे थे। इसी दौरान मकान की दीवार भरभरा कर ढह गई और सभी लोग मलबे में दब गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और सभी को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जावेद पिता रहमान (32), इजरायल पिता सलीम पहलवान (40) और मफरत पिता मोहसिन खान अहमद (35) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, माहिर पुत्र सलीम खान (20) और मकान मालिक महेंद्र सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।