Jabalpur News: बाइक से गिरा युवक, मौके पर हुई मौत; हार्ट अटैक या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित बंदरिया तिराहा के पास आज सुबह एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान आशु शॉ, निवासी सदर मोदी वाड़ा के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से ग्वारीघाट की ओर जा रहा था, तभी अचानक बाइक से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना से मची अफरा-तफरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशु शॉ सुबह के समय बंदरिया तिराहा होते हुए अपने वाहन से निकला था। जैसे ही वह चौक से कुछ दूरी पर पहुंचा, बाइक से अचानक गिर गया। उसके गिरते ही आसपास मौजूद राहगीरों ने दौड़कर उसे उठाया और मदद करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

मौत की वजह बनी रहस्य

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों में से कुछ का कहना था कि युवक को दिल का दौरा (हार्ट अटैक) आया होगा, जिस कारण वह बाइक से गिर गया और उसकी मौत हो गई। वहीं कुछ चश्मदीदों का कहना है कि संभवतः कोई भारी वाहन उसे टक्कर मारकर फरार हो गया हो।

स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर गोरखपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि यह स्वाभाविक मौत थी या दुर्घटनाजन्य।

परिवार में छाया मातम

आशु शॉ की अचानक मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन अभी तक घटना की वजह समझ नहीं पा रहे हैं और पुलिस से सही जांच की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post