Jabalpur News: 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 तलवारें और 2 चाकू बरामद


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
जबलपुर पुलिस ने जिले में बढ़ते अवैध हथियारों के कारोबार और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसते हुए बीते 24 घंटों में चार अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से दो तलवारें और दो चाकू बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

गोहलपुर में चाकू के साथ आरोपी पकड़ा गया

थाना गोहलपुर पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि लेमा गार्डन शासकीय स्कूल के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद अनीष (35), निवासी पानी की टंकी, गोहलपुर बताया। तलाशी लेने पर उसकी कमर में पीछे की ओर एक चाइना मेड चाकू मिला जिसे तत्काल जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

गढ़ा में दो आरोपी तलवार सहित गिरफ्तार

एक अन्य कार्रवाई में थाना गढ़ा पुलिस ने मदनमहल दरगाह रोड पर दबिश देकर दो युवकों को तलवार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में अजय उर्फ भूरा गोटिया (25), निवासी गुप्तेश्वर कृपाल चौक गोरखपुर, सूजल सोनकर (21), निवासी गुप्तेश्वर मंदिर के सामने, गोरखपुर शामिल है। 

दोनों के खिलाफ अलग-अलग आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अजय के खिलाफ पूर्व में 5 आपराधिक प्रकरण (अवैध वसूली, मारपीट, आबकारी एक्ट) दर्ज हैं जबकि सूजल पर 2 मारपीट के केस हैं।

खितौला में भी एक चोर चाकू के साथ पकड़ा गया

थाना खितौला पुलिस ने वायपास तिराहा, पान उमरिया रोड पर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान विजेन्द्र उर्फ विजय पारधी (26), निवासी हीरापुर बरही, जिला कटनी के रूप में हुई है। उसके कब्जे से भी एक तेजधार चाकू जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 25 (बी) आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post