Jabalpur News: स्कूटी सवार बदमाशों ने मंदिर से लौट रही महिला से झपटा मंगलसूत्र

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के संजीवनीनगर थाना क्षेत्र में एक 62 वर्षीय महिला से लूट की घटना सामने आई है। पीड़िता आशा राजपूत ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार शाम हनुमान मंदिर गौतम मड़िया दर्शन के लिए गई थीं। रात करीब 8 बजे जब वह वापस लौट रहीं थीं और संजीवनीनगर स्थित ज्योति कलेक्शन के पास पहुंचीं, तभी स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उनका सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और तेजी से भाग निकले।

लूटे गए मंगलसूत्र में काले मोती के साथ 12 सोने की गुरियां और एक पंचकोणीय छोटा लॉकेट था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान और उनकी तलाश में जुटी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post