Jabalpur News: अधिवक्ता मनोज शिवहरे और बेटे पर हमले के मामले में 4 गिरफ्तार, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 500 से ज्यादा व्यापारियों ने घेरा एसपी ऑफिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सुपर मार्केट क्षेत्र में सराफा व्यापारी और अधिवक्ता मनोज शिवहरे व उनके बेटे शिवांश पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ मंगलवार को जबलपुर के सराफा व्यापारियों का गुस्सा भड़क गया। सैकड़ों व्यापारियों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया और चेतावनी दी कि यदि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो जिलेभर में आंदोलन छेड़ा जाएगा।

दुकान में घुसकर किया गया था हमला

यह सनसनीखेज वारदात 21 जुलाई की रात करीब 10 बजे हुई थी, जब 10 से 12 बदमाश 5 बाइकों में सवार होकर मनोज शिवहरे की दुकान पहुंचे। बदमाश धड़धड़ाते हुए सीढ़ियों से ऊपर चढ़े और पिता-पुत्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में शिवांश गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है। हमले के बाद आरोपी चाकू लहराते हुए मौके से फरार हो गए।

500 से ज्यादा व्यापारियों ने जताया आक्रोश

जबलपुर सराफा एसोसिएशन के नेतृत्व में करीब 500 व्यापारियों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि जब शहर के सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले इलाके में इस तरह का हमला हो सकता है, तो उपनगरीय और दूरस्थ इलाकों में स्थित दुकानों की सुरक्षा पर सवाल उठता है।

सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग

व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि पुलिस फरार बदमाशों को जल्द नहीं पकड़ती है, तो व्यापारी वर्ग सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा। एसोसिएशन अध्यक्ष अजय बख्तावर और प्रदेश अध्यक्ष राजा सराफ ने स्पष्ट कहा कि हम अब खामोश नहीं बैठेंगे, हमें सुरक्षा चाहिए।

जल्द गिरफ्त में होंगे सभी आरोपी : एएसपी सूर्यकांत शर्मा

प्रदर्शन के दौरान एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, गिरफ्तार आरोपितों में अरुण चौधरी उर्फ चीना, मोहित सिमैया, रजत पांडे उर्फ मोंटी, और सौरभ सेन उर्फ पत्ता शामिल हैं। बाकी की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार लगी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान की गई है और उन्हें पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं। 

वकील भी कर चुके हैं प्रदर्शन

इस हमले को लेकर जिला अधिवक्ता संघ भी पहले प्रदर्शन कर चुका है। 5 दिन पहले हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों ने चक्काजाम किया था। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो न्यायिक कार्य से विरत होने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post