दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बेलखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत एनएच-45 पर ग्राम जमखार और पेट्रोल पंप के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसे में देवराज आदिवासी (30 वर्ष), निवासी रोजेघाट थाना तेजगढ़, जिला दमोह की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक आकाश आदिवासी घायल हो गया।
रंजीत गोंड़ (39 वर्ष), निवासी ग्राम पौंड़ी खुर्द पाटन ने पुलिस को बताया कि वह रिश्तेदारी में बेलखेड़ा गंगाजली कार्यक्रम में जा रहा था। वह खुद बुलेरो से गांव के अन्य लोगों के साथ जा रहा था, जबकि उसके भतीजे आकाश और भांजे देवराज मोटरसाइकिल से आगे-आगे चल रहे थे। बाइक देवराज के साथी द्वारा चलाई जा रही थी।
दोपहर करीब 1 बजे जैसे ही वे ग्राम जमखार और पेट्रोल पंप के बीच पहुंचे, तभी एक अन्य बाइक सवार ने बाजू से टक्कर मार दी, जिससे तीनों गिर गए। हादसे में देवराज की मौके पर मौत हो गई, जबकि आकाश घायल हो गया। मोटरसाइकिल चला रहा युवक मौके से घायल आकाश को इलाज के लिए अस्पताल ले गया।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।
Tags
jabalpur