दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। विधानसभा स्थित समिति कक्ष क्रमांक-1 में मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम् गान से हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरकार ने चार अहम विधेयकों को मंजूरी दी, जिन्हें विधानसभा के इसी सत्र में पेश किया जाएगा।
इन विधेयकों को मंजूरी मिली
1. जन विश्वास (संशोधन) विधेयक 2025
2. मध्यस्थ अधिकरण (संशोधन) विधेयक
3. दुकान स्थापना अधिनियम (संशोधन) विधेयक
4. कारखाना अधिनियम (संशोधन) विधेयक
कैबिनेट ने इन विधेयकों पर विस्तृत चर्चा के बाद मंजूरी प्रदान की। इन बदलावों का उद्देश्य व्यवस्थाओं को सरल बनाना, उद्योगों के संचालन को सुगम बनाना और श्रमिकों से जुड़ी प्रक्रियाओं को बेहतर करना है।
विक्रमपुरी और बाबई मोहासा को लेकर भी अहम फैसले
बैठक में विक्रमपुरी इंडस्ट्रियल एरिया में गांवों की भूमि के भू-अर्जन को भी मंजूरी दी गई है, जिससे वहां औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। साथ ही, बाबई मोहासा में उद्योग के लिए आरक्षित जमीन पर छूट देने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दी।