MP News: पालकी यात्रा में भिड़ीं युवतियां, सड़क पर चले लात-घूंसे; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। सावन के तीसरे सोमवार को इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित बजरंग नगर में निकली पालकी यात्रा के दौरान दो युवतियों के गुट आपस में भिड़ गए। बहस इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यात्रा के दौरान किसी बात को लेकर युवतियों के दो गुटों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही मिनटों में हिंसक झगड़े में बदल गई। एक युवती को अन्य लड़कियों ने घेरकर पीटा भी। आसपास मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया।

इस दौरान कई राहगीर और वाहन चालक रुक गए और पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने लगे। यही वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों के बीच हाथापाई साफ तौर पर देखी जा सकती है।

हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस मामले में उन्हें अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। हीरानगर थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जानकारी है, लेकिन दोनों पक्षों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post