Jabalpur News: कुलगुरु निवास पर निकला 7 फीट लंबा सांप, सर्प विशेषज्ञ ने किया सुरक्षित रेस्क्यू, धामन प्रजाति का था सांप

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना में मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल के सरकारी निवास पर करीब सात फीट लंबा सांप देखा गया। यह देख वे तुरंत सतर्क हुए, परिवार को घर के भीतर सुरक्षित किया और सर्प विशेषज्ञ को सूचना दी।

कुछ ही देर में सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह सांप धामन प्रजाति का था, जिसे रेट स्नेक भी कहा जाता है। यह विषहीन होता है और बारिश के मौसम में चूहों का शिकार करने घरों के आसपास दिखाई देता है।

सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर बरगी के जंगल में छोड़ दिया गया। डॉ. खंडेलवाल ने बताया कि वे सुबह टहलते समय अचानक इस सांप पर नजर पड़ी। तुरंत मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा को सूचना दी, जिन्होंने विशेषज्ञ को बुलाया।

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

मेडिकल कॉलेज परिसर में सांप निकलने की घटनाएं अब आम हो गई हैं। अधीक्षक डॉ. शर्मा के निवास पर पूर्व में कई बार जहरीले सांप देखे गए हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को इस बारे में कई बार अवगत कराया है।

कॉलेज अधिकारियों का कहना है कि बारिश के मौसम में यह खतरा और अधिक बढ़ जाता है। हर दिन कहीं न कहीं सांप देखे जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे परिसर में दहशत का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post