दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खिन्नी मोहल्ला, दमोहनाका इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 70 वर्षीय वृद्धा की लाश उसके ही घर में संदिग्ध हालातों में पड़ी मिली। मृतका की पहचान श्रीमती हीराबाई के रूप में हुई है, जो बीते कुछ समय से अकेली रह रही थीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7 बजे मृतका की बहू लक्ष्मी चौधरी ने मृतका की बेटी श्रीमती मीना चौधरी (उम्र 55 वर्ष, निवासी खिन्नी मोहल्ला, दमोहनाका) को फोन कर बताया कि "जल्दी घर आओ, बाई हीराबाई की मृत्यु हो गई है।" सूचना मिलते ही मीना चौधरी तुरंत पूजा स्टील के बाजू से दमोहनाका रोड स्थित अपनी मां के घर पहुंची, जहां उसने देखा कि उसकी मां श्रीमती हीराबाई जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक तौर पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन वृद्धा की अचानक मौत ने परिजनों सहित पड़ोसियों को भी हैरत में डाल दिया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वृद्धा की मौत स्वाभाविक है या इसके पीछे कोई संदिग्ध कारण है। पुलिस परिजनों के बयान लेने के साथ-साथ आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत का असली कारण सामने आ सके।