दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह नाका स्थित जयप्रकाश नारायण वार्ड में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की सुनियोजित हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। मृतका हीरा बाई चौधरी की लाश मंगलवार सुबह उनके घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिली, जबकि कमरे में मौजूद उनकी दो नातिनें हाथ-पैर बंधी और अर्धबेहोशी की हालत में पाई गईं।
परिवार ने इस घटना को एक साजिशन हत्या बताया है और क्षेत्र के कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या करने का शक जाहिर किया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम, बयान और फोरेंसिक जांच की प्रक्रिया तेज़ कर दी है।
सोते वक्त हुई हत्या, सुबह खुला राज
कोतवाली पुलिस सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंची, तब मृतका का बेटा अनिल चौधरी ने बताया कि उनकी मां हीरा बाई चौधरी (70 वर्ष) सोमवार रात लगभग 10 बजे अपने कमरे में सोने चली गई थीं। उस समय मां के साथ उनकी दोनों बेटियां (हीराबाई की नातिनें) भी उसी कमरे में सो रही थीं।
सुबह जब दरवाजा खोला गया तो अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था। दोनों बच्चियों के हाथ-पैर बंधे हुए थे और हीराबाई मृत अवस्था में पड़ी हुई थीं। अनिल के अनुसार मां के गले और आंख के पास चोट के निशान थे। दोनों बेटियां अर्धबेहोशी में थीं, जैसे किसी ने उन्हें नशा दे दिया हो।
लाइट चली गई थी, उसके बाद कुछ याद नहीं : बड़ी नातिन
अर्धचेतन अवस्था में मिली बड़ी नातिन सुनैना ने बताया कि रात को अचानक लाइट चली गई थी। उसके बाद क्या हुआ, कुछ याद नहीं। सुबह जब होश आया तो हाथ-पैर बंधे थे और दादी मृत पड़ी थीं।
बच्चियों की हालत देखकर परिजन और पुलिस दोनों इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं उन्हें जानबूझकर बेखबर करने के लिए नशीला पदार्थ तो नहीं पिलाया गया।
दरवाजा रोज बंद रहता था, आज खुला मिला : बेटी लक्ष्मी चौधरी
मृतका की बेटी लक्ष्मी चौधरी ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा कि रोज बेटियों के साथ मां सोती थीं और कमरा अंदर से बंद रहता था। लेकिन आज सुबह दरवाजा अंदर से खुला मिला, जिससे यह साफ है कि किसी ने अंदर घुसकर रात में सुनियोजित तरीके से हत्या की है। उनके परिवार का इलाके के कुछ लोगों से पुराना विवाद भी चल रहा है, जिससे संदेह की सुई उनकी ओर भी घूम रही है।
जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।