दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में नरसिंहपुर जिले के करेली निवासी एक महिला ने भाजपा नेता और स्पा सेंटर संचालक आशुतोष पांडेय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया कि आशुतोष पांडेय ने पहले उसे नौकरी देकर स्पा सेंटर में रखा, फिर धीरे-धीरे उसका शारीरिक शोषण किया और जब उसने विरोध किया तो उसे धमकाने और गालियां देने लगा।
महिला ने बताया कि एक साल पूर्व उसके पति की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह जीविकोपार्जन के लिए जबलपुर आ गई। उसे पता चला कि विजय नगर क्षेत्र स्थित रॉयल क्राउन स्पा सेंटर में मैनेजर की नौकरी खाली है। महिला वहां गई और उसे 8 हजार रुपये मासिक वेतन पर काम पर रख लिया गया।
शिकायत के अनुसार कुछ दिन बाद ही सेंटर संचालक आशुतोष पांडेय ने मसाज सिखाने के बहाने महिला को एक कमरे में बुलाया और फिर उसके साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया। इसके बाद वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आशुतोष पांडेय ने कहा मेरे संपर्क विधायक और सांसद स्तर के नेताओं से हैं, मैं तुम्हें छोड़ूंगा नहीं। साथ ही, वह गाली-गलौज करता और जान से मारने की धमकी देने लगा।महिला ने बताया कि जब वह इस प्रताड़ना से तंग आकर स्पा सेंटर की नौकरी छोड़कर चली गई, तब भी आशुतोष पांडेय उसका पीछा करता रहा और फोन पर धमकियां देता रहा। महिला ने कहा अगर मुझे कुछ भी हुआ तो उसका जिम्मेदार आशुतोष पांडेय ही होगा।
महिला की शिकायत सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
Tags
jabalpur