Sandhya bandhu update: बरगी डेम के 9 गेट खुले: नर्मदा में छोड़ा गया 52 हजार क्यूसेक पानी



दैनिक  सांध्जय बन्बधुलपुर। भारी बारिश के चलते रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना अंतर्गत बरगी बांध के जल स्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। रविवार को दोपहर 11 बजे तक जलाशय का स्तर 417.40 मीटर पहुँचने के बाद प्रबंधन ने बांध के 21 में से 9 गेट खोल दिए। गेट खुलते ही नर्मदा में तेज प्रवाह के साथ 52,195 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे नदी के घाटों पर पानी का फव्वारा-सा दृश्य नजर आया। यह नजारा देखने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग पहुंचे। बरगी बांध मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। भीड़ को देखते हुए पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया।

बरगी बांध फ्लड कंट्रोल रूम प्रभारी आर.आर. रोहित ने बताया कि गेट औसतन 1.33 मीटर ऊंचाई तक खोले गए हैं। इस समय मंडला और डिंडोरी क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण जलाशय में 98,742 क्यूसेक पानी की आमद हो रही है। जबकि बांध की अधिकतम जलभराव सीमा 422.76 मीटर है। ऑपरेशनल मैनुअल के अनुसार 31 जुलाई तक जल स्तर को 417.50 मीटर पर नियंत्रित रखने की योजना है।

परियोजना प्रशासन ने निचले क्षेत्र के निवासियों के लिए चेतावनी जारी करते हुए नर्मदा नदी के किनारे और घाटों से दूरी बनाकर रहने की अपील की है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से लगभग 1,76,575 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है, ताकि आगामी बारिश की स्थिति में जल स्तर को सुरक्षित सीमा में रखा जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post