दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस को शनिवार रात बड़ी सफलता मिली। मदनमहल रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेल कोच रेस्टोरेंट के बाहर घात लगाकर बैठी क्राइम ब्रांच और मदनमहल थाना पुलिस की टीम ने एक गांजा सप्लायर को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 5 किलो 266 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत एक लाख पांच हजार रुपये आंकी गई है।
मदनमहल थाना प्रभारी संगीता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक युवक पिठ्ठू बैग में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर स्टेशन रोड की ओर आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहले से मोर्चा संभाल रखा था। जैसे ही युवक संदिग्ध हुलिए के साथ रेस्टोरेंट के पास पहुंचा, टीम ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।
पकड़े गए युवक की पहचान कपिल शर्मा, निवासी सिंधी कैंप, बाबा टोला के रूप में हुई है। जब पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें पांच पैकेट मिले, जिनमें गांजा भरा हुआ था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह मादक पदार्थ कहां से ला रहा था और किन-किन लोगों तक इसकी सप्लाई करता है।
पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की पड़ताल में जुट गई है। शुरुआती पूछताछ में कुछ अन्य नामों की जानकारी सामने आई है, जिन पर जांच एजेंसियों की नजर है।