Sandhya bandhu update: शहपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 350 पाव अवैध देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जब्त





दैनिकसांध्य बन्धु जबलपुर।
जिला पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के सख्त निर्देशों के तहत जबलपुर जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना शहपुरा पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी सफलता दर्ज की है। पुलिस ने घेराबंदी कर 350 पाव देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है, जिसका उपयोग शराब परिवहन में किया जा रहा था।

थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने जानकारी दी कि ग्राम ढीमरझोझी निवासी उमेश बर्मन के खिलाफ मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह भारी मात्रा में अवैध देशी शराब शहपुरा की ओर लेकर आ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने नाचनखेड़ा मोड़ के पास सघन घेराबंदी की।

कुछ ही देर बाद संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 20 JK 6361) पर बोरियों के साथ आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने मुस्तैदी से उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर बोरियों में 350 पाव देशी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 35 हजार रुपये बताई जा रही है।

आरोपी उमेश बर्मन के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और किन क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी।

इस कार्रवाई में एएसआई संतोष ठाकुर, आरक्षक प्रमोद पटेल, गौरव सोनी और रोहित सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post