कटनी, बड़वारा | ग्राम कांटी में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब खेत में मोटर चालू करते समय करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय बाराती चौधरी के रूप में हुई है, जो अपने पिता के साथ खेतिहर जीवन व्यतीत कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे बाराती चौधरी अपने खेत में पानी लगाने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने मोटर चालू करने के लिए बिजली का तार पकड़ा, उन्हें तेज करंट का झटका लगा। वह मौके पर ही गिर पड़े। पास ही खेत में काम कर रहे अन्य किसान उनकी चीख सुनकर दौड़े और तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि बाराती चौधरी अविवाहित थे और अपने वृद्ध पिता बैसाखू चौधरी के साथ रहते थे। दोनों ही खेती-किसानी पर निर्भर थे।
ग्रामवासियों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि खेतों में लंबे समय से खुले बिजली तार लटके हुए हैं। कई बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदारों ने न कोई सुध ली और न ही सुधार कार्य किया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते तार दुरुस्त किए गए होते तो आज एक कीमती जान न जाती।