ममता को किया शर्मसार: नवजात को कचरे में फेंका, कुत्ते नोचते मिले शव, CCTV से खुला राज



छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक नवजात शिशु का शव कचरे के ढेर में पड़ा मिला। हैरानी और दुख की बात यह रही कि मासूम के शव को आवारा कुत्ते नोच रहे थे। इस दृश्य को देखकर आसपास के रहवासियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल कुत्तों को भगाकर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के CCTV फुटेज खंगाले तो चौंकाने वाला सच सामने आया। फुटेज में एक युवती नवजात का शव एक कपड़े में लपेटकर डस्टबिन में फेंकते हुए साफ दिखाई दी। पुलिस ने तत्काल उस युवती की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवती ने सामाजिक लोकलाज के डर से इस नृशंस कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस अब उससे गहराई से पूछताछ कर रही है कि शिशु का जन्म किस अस्पताल या स्थान पर हुआ था और क्या नवजात जन्म के समय जीवित था या मृत।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला न सिर्फ कानून, बल्कि समाज के सोचने के तरीके पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post