नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी पर गुस्सा फूटा, पेड़ से बांधकर की गई पिटाई

मध्य प्रदेश के उज्जैन  के एक गांव में छेड़छाड़ के आरोपी युवक को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पकड़ कर पेड़ से बांध दिया. इसके बाद बजरंग दल  के जिला सह संयोजक सोनू जैन के नेतृत्व में भीड़ ने एक घंटे तक उसे पीटा. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस  ने युवक को छुड़वा कर हिरासत में ले लिया. हालांकि, इसके बाद पुलिस ने पीटने वालों पर कार्रवाई करने के बजाय पीड़ित पर ही केस दर्ज कर दिया. इधर, सोमवार को घटना से संबंधित कई वीडियो वायरल वायरल होने से मामला गरमा गया है.

बताया जाता है कि भैरवगढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम नवेली में रविवार को एक नाबालिग लड़की परिजनों के साथ खेत पर काम कर रही थी. इसी दौरान देवास रोड स्थित नूरानी नगर निवासी अशफाक खान बाइक से वहां पहुंचा और लड़की को बात करने के लिए धमकाने लगा. इस दौरान परिजनों के शोर मचाने पर वह भाग गया, लेकिन ग्रामीणों ने हिंदूवादी संगठन के लोगों के साथ मिलकर पीछा कर अशफाक को सोडंग गांव में पकड़ लिया. इसके बाद उसे एक पेड़ से बांध दिया. फिर करीब एक घंटे तक पेड़ से बांधकर उसे लोग पीटते रहे. इस दौरान लोग वीडियो भी बनाते रहे. सूचना पर भैरवगढ़ थाने के एसआई शोभाराम किरार मौके पर पहुंचे और अशफाक को छुड़वाया और थाने ले गए और उस पर केस दर्ज कर दिया.
जान से मारने की धमकी

पीड़िता ने पुलिस बताया कि मैं अपनी भाभी और काकी के साथ खेत पर काम करने गई थी. इस दौरान अशफाक बाइक से आया और खेत के पास कच्चे रास्ते पर घूमने लगा, तो काकी और भाभी चिल्लाने लगी. काकी ने मेरे पापा को फोन लगाया. इस पर अशफाक खान वहां से भागते हुए बोला कि अगर बात नहीं करोगी, तो जान से मार दूंगा. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post