Jabalpur News: ऑटो चालक से मारपीट और लूट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस, कोर्ट ने भेजा जेल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बिलहरी क्षेत्र में ऑटो चालक से बेरहमी से मारपीट और लूट की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना चार दिन पुरानी है, जब तीन बाइक सवार युवकों ने बीच सड़क पर ऑटो चालक अभय यादव की लात-घूंसों से पिटाई की और उसके पास से नकद राशि व मोबाइल लूट लिया।

वीडियो में दिखे हमलावर, राहगीरों को भी दी धमकी

वीडियो में साफ देखा गया कि जब राहगीर ऑटो चालक को बचाने की कोशिश करते हैं, तो आरोपी उन्हें भी धमकाते हुए पीछे हटा देते हैं। मामला सामने आने के बाद गोरा बाजार थाना प्रभारी रमन सिंह मरकाम ने जांच शुरू की और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

छेड़छाड़ का विरोध बना हमले की वजह

पुलिस जांच में पता चला कि ऑटो चालक अभय यादव ने तीनों युवकों को एक लड़की से छेड़छाड़ करते देखा था और उन्हें टोका था। इसी बात से नाराज होकर तीनों ने उसका पीछा किया और बिलहरी बाजार के पास उसे रोककर हमला कर दिया। पीड़ित के पास से 5300 रुपए और मोबाइल लूट लिया गया।

ग्वारीघाट से तीनों आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोमवार को ग्वारीघाट क्षेत्र से तीनों आरोपियों — मीत झारिया (19), शेख ताहिर (19) और साहिल कोल (20) को गिरफ्तार किया। उनके पास से 4800 रुपए नकद, लूटा गया मोबाइल और बाइक बरामद की गई। पूछताछ में पीड़ित ने बताया कि डर की वजह से उसने पहले शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।

कोर्ट ने भेजा जेल, आपराधिक रिकॉर्ड की जांच जारी

तीनों के खिलाफ मारपीट और लूट का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

वीडियो में माफी मांगते दिखे आरोपी

गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे माफी मांगते नजर आ रहे हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि अपराध कर लेने के बाद पछतावे का कोई मतलब नहीं। कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post