छह माह की गर्भवती युवती से गैंगरेप के बाद घाटी में फेंका, झाड़ियों में घंटों पड़ी तड़पती रही, राहगीरों ने सुनी चीख, पुलिस ने बचाया



दमोह/कटनी। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां छह महीने की गर्भवती युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे सूनसान घाटी में फेंक दिया गया। पीड़िता घंटों झाड़ियों में फंसी दर्द से कराहती रही। आखिरकार राहगीरों ने उसकी चीख सुनकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलावस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। मामला प्रेम संबंधों की आड़ में शोषण और हत्या की कोशिश से जुड़ा है, जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्यार का झांसा, फिर वहशी साज़िश

घटना की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, पीड़िता का एक युवक पवन बर्मन से पिछले कुछ महीनों से प्रेम संबंध था। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि पवन पहले से शादीशुदा है, बावजूद इसके उसने युवती को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती गर्भवती हुई, तो आरोपी ने उससे पीछा छुड़ाने के लिए एक खौफनाक साजिश रच डाली।

रविवार की देर रात पवन बर्मन अपने मामा के बेटे निगम रैकवार के साथ युवती को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सिंग्रामपुर क्षेत्र की तेलन घाटी के सुनसान जंगल में ले गया। आरोप है कि वहां पहले उसे नशीला पदार्थ दिया गया, फिर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया गया। युवती ने जब विरोध किया, तो आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसे खाई में धकेलकर भाग निकले।

घंटों दर्द से तड़पती रही पीड़िता

झाड़ियों में फंसी घायल युवती की चीखें कुछ राहगीरों तक पहुंचीं, जिन्होंने तुरंत जबेरा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवती को खून से लथपथ हालत में बाहर निकाला और पहले दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया। ड्यूटी डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि पीड़िता करीब छह महीने की गर्भवती है।

दोनों आरोपी हिरासत में, केस दर्ज

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कटनी निवासी दोनों आरोपियों पवन बर्मन और निगम रैकवार को हिरासत में ले लिया है। उनके खिलाफ अपहरण, बलात्कार, हत्या की कोशिश और एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना जबेरा थाना और कटनी पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post