दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढ़ोताल क्षेत्र में मोबाइल झपटमारी की एक और घटना सामने आई है। मोपेड सवार दो बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया और तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गए। गोल्डन टाउन निवासी राकेश कुमार विश्वकर्मा ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने घर से पैदल फोन पर बात करते हुए बस स्टैंड की ओर जा रहा था। तभी अचानक एक मोपेड सवार दो युवक वहां पहुंचे और पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया। इससे पहले कि राकेश कुछ समझ पाता, वाहन चालक ने मोपेड को तेज रफ्तार में दौड़ा दिया और दोनों आरोपी भाग निकले। पुलिस ने मौके के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।