जबलपुर। जिले में बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने अब तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उद्देश्य साफ हैअपराध से पहले रोकथाम और घटना के बाद सटीक पहचान और जल्द गिरफ्तारी।
इसी कड़ी में यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि उनके क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जीरो डिग्री और स्कीम नंबर 41 जैसे संवेदनशील इलाकों में CCTV कैमरे लगाए जा चुके हैं। ये स्थान पहले सुनसान होने के कारण आपराधिक गतिविधियों के लिए बदनाम रहे हैं, लेकिन अब यहां पर नजर रखने के लिए पुलिस की 'तीसरी आंख' सक्रिय हो चुकी है।
चौकी प्रभारी के मुताबिक, CCTV कैमरे केवल निगरानी तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि इनकी लाइव फीड सीधे चौकी में उपलब्ध रहेगी, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी।
पुलिस अब स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से भी अपील कर रही है कि वे अपने घरों और दुकानों पर CCTV कैमरे लगवाएं। इसके पीछे मकसद है सामूहिक निगरानी तंत्र खड़ा करना, जिससे किसी भी आपराधिक घटना के बाद फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान और धरपकड़ तेज़ हो सके।