जबलपुर में कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे प्रेमी युगल पर हमला, लड़की के परिजनों ने सड़क पर की मारपीट; अफरातफरी का माहौल, ओमती पुलिस ने संभाला मोर्चा






जबलपुर। शहर के हृदयस्थल ओमती स्थित मैरिज कोर्ट के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब रीवा से आए एक प्रेमी युगल के साथ लड़की के परिजनों ने सार्वजनिक रूप से मारपीट कर दी। युवक-युवती कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले ही लड़की के परिजनों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और विवाद खड़ा कर दिया। घटना स्थल पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक पास होने के कारण कुछ ही देर में इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक और युवती दोनों रीवा जिले के निवासी हैं। लड़की के घर वालों ने कुछ दिन पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी रीवा के संबंधित थाने में दर्ज कराई थी। सूत्रों का कहना है कि लड़की बीते करीब 15 दिनों से घर से लापता थी। इस बीच परिजनों को किसी माध्यम से सूचना मिली कि वह जबलपुर में है और युवक के साथ कोर्ट मैरिज करने वाली है।

सूचना मिलते ही परिजन जबलपुर पहुंचे और मैरिज कोर्ट के पास दोनों को देख लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़की के परिजनों ने दोनों को पकड़कर सड़क पर लाकर हंगामा करते हुए मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना पर तुरंत ओमती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

थाना प्रभारी राजपाल बघेल ने बताया कि स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। युवक-युवती को सुरक्षा की दृष्टि से थाने लाया गया है। लड़की को मामूली चोटें आई हैं, और उसने एक आवेदन भी दिया है। फिलहाल रीवा पुलिस को सूचना भेज दी गई है, चूंकि मामला उनके क्षेत्राधिकार से जुड़ा है, इसलिए अगली कार्रवाई वे करेंगे।”

वहीं दूसरी ओर, लड़की ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि उसके परिजन उसकी जबरन शादी किसी और युवक से करना चाहते थे। लड़की का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ा और युवक के साथ विवाह करने आई थी।

इस घटनाक्रम के चलते पुलिस कंट्रोल रूम परिसर और मैरिज कोर्ट के आसपास करीब एक घंटे तक हंगामे और तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया और युगल को थाने ले जाकर समझाइश दी।

फिलहाल युवक-युवती की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें थाने में रखा गया है। रीवा पुलिस के आने के बाद पूरे मामले की विस्तृत जांच और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।



Post a Comment

Previous Post Next Post