यह घटना चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, मृतक ने आत्महत्या से पहले अहमदाबाद में रहने वाली अपनी बहन रिजवाना को वीडियो भेजे थे। इन वीडियो में तनवीर ने भावुक होकर कहा, इन लोगों ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी। मेरे बच्चों को मुझसे छीन लिया, उनके दिल में मेरे लिए जहर भर दिया। अब जीने का कोई मकसद नहीं बचा।”
वीडियो में तनवीर ने जिन तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया, उनमें उसकी पत्नी तंजिला, सास शकीला बेगम और एक युवक सोनू शफीक कुरैशी का नाम प्रमुखता से है। तनवीर ने यह भी कहा कि इन सभी को सख्त कानूनी सजा मिलनी चाहिए।
परिवार के मुताबिक, तनवीर और तंजिला की शादी करीब 14 वर्ष पहले हुई थी। उनके चार बच्चे हैं तीन बेटियां और एक बेटा। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, करीब सात साल पहले तनवीर को पत्नी के कथित अफेयर का संदेह हुआ था, जिसके बाद दोनों के संबंधों में लगातार तनाव बना रहा। हालांकि सामाजिक मर्यादा और बच्चों के भविष्य को देखते हुए तनवीर ने घर तो नहीं तोड़ा, लेकिन मानसिक रूप से वह लगातार टूटता गया।
वीडियो मिलने के बाद जब रिजवाना ने इंदौर में रहने वाले अपने भाई कादिर को इसकी जानकारी दी, तब तक काफी देर हो चुकी थी। कादिर जब उज्जैन स्थित तनवीर के घर पहुंचा तो उसने उसे फंदे से लटका पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चिमनगंज मंडी थाना प्रभारी गजेंद्र पचौरिया ने बताया, “घटना में प्राप्त वीडियो की पुष्टि की जा रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। जिन लोगों के नाम वीडियो में लिए गए हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी। वीडियो की वैधता और परिस्थितियों के हर पहलू को जांच में शामिल किया जाएगा।”
तनवीर के परिजन अब न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि तनवीर मानसिक तनाव से जूझ रहा था, लेकिन कभी आत्महत्या जैसा कदम उठाने की बात उसने नहीं की थी। परिजनों का साफ कहना है कि जिन लोगों को उसने सीधे-सीधे अपनी मौत का कारण बताया है, उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।