फर्जी हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिकों पर गिरने वाली है गाज: जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई की तैयारी



जबलपुर। शहर में बिना मान्यता और विशेषज्ञता के चल रहे हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिकों पर अब शिकंजा कसने वाला है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने होम्योपैथी या गैर-एलोपैथिक डिग्रीधारियों द्वारा किए जा रहे अवैध सर्जिकल हस्तक्षेप पर सख्त रुख अपनाते हुए जल्द ही एक व्यापक अभियान चलाने की तैयारी कर ली है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय मिश्रा ने साफ किया है कि विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि शहर में कई अनाधिकृत डॉक्टर व क्लीनिक बिना उचित योग्यता के लोगों की ज़िंदगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं। डॉ. मिश्रा के मुताबिक,

"हमारी टीमों ने कई ऐसे क्लीनिक चिन्हित किए हैं, जहां न कोई रजिस्टर्ड स्किन स्पेशलिस्ट है, न ही प्लास्टिक सर्जरी में प्रशिक्षित कोई डॉक्टर। इन पर जल्द ही सख्त कार्रवाई कर क्लीनिकों को बंद कराया जाएगा।"

मरीजों को सतर्क रहने की सलाह

स्वास्थ्य विभाग ने जनता को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी है। अगर आप हेयर ट्रांसप्लांट कराने की सोच रहे हैं, तो यह तय कर लें कि आपका डॉक्टर एमबीबीएस और प्लास्टिक सर्जरी में विशेषज्ञ है या नहीं। जांच में सामने आया है कि शहर में कई क्लीनिक बिना मेडिकल काउंसिल की अनुमति और बिना आवश्यक ट्रेनिंग के सर्जिकल प्रक्रियाएं जैसे हेयर ट्रांसप्लांट कर रहे हैं, जो न केवल अवैध हैं, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य जोखिम भी पैदा कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post