दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल जबलपुर पहुंचे, जहां अंधमुख बायपास चौराहे पर उनका पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के बीच प्रदेश अध्यक्ष का काफिला रैली के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मानस भवन तक पहुंचा।
प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में शहर की सड़कों पर उत्सव का माहौल दिखा। खंडेलवाल का काफिला अंधमुख बायपास से होते हुए धनवंतरी नगर चौराहा, पिसनहारी की मढ़िया, त्रिपुरी चौक, सूपाताल, शारदा चौक, एलआईसी, मदन महल चौक, नागपाल गार्डन, आदि शंकराचार्य चौक, छोटी लाइन फाटक, शास्त्री ब्रिज और तीन पत्ती चौक से होकर मानस भवन पहुंचा।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, जबलपुर सांसद आशीष दुबे सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल मानस भवन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सिविल लाइंस स्थित पूर्व सांसद जयश्री बैनर्जी के निवास पर जाएंगे, जहां वे सौजन्य मुलाकात करेंगे। इसके बाद रात 9 बजे पूर्व महाधिवक्ता रविनंदन सिंह से उनके निवास पर भेंट करेंगे। रात का भोजन लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निवास पर निर्धारित है, जिसके उपरांत वे रात 11:30 बजे जबलपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।