Jabalpur News: धूमा घाट पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक-परिचालक सुरक्षित, हाईवे पर लंबा जाम



दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
नागपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धूमा घाट के नीचे शुक्रवार को एक ट्रक क्रमांक MP 70 FT 6862 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक में चना लोड था, जो सड़क किनारे बिखर गया।

हादसे के वक्त ड्राइवर और क्लीनर ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा अनहोनी टल गई।

दुर्घटना के बाद हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और क्रेन के माध्यम से ट्रक को हटाने का प्रयास जारी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घाटी में तीव्र मोड़ और ब्रेक फेल होने की आशंका के चलते यह हादसा हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post