दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में देर रात अवैध सट्टा कारोबार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई क्राइम ब्रांच और गढ़ा थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें दोनों आरोपियों के कब्जे से नकदी समेत सट्टा सामग्री बरामद की गई है।
गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि 2 जुलाई की देर रात क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि गंगासागर तालाब के पास एकता चौक क्षेत्र में एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध रूप से धन कमा रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच और गढ़ा पुलिस की टीम ने संयुक्त दबिश दी।
मौके पर मौजूद संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम विवेक झारिया (32 वर्ष), निवासी मुजावर मोहल्ला, गढ़ा बताया। विवेक के कब्जे से पुलिस ने चार सट्टा पट्टियां और ₹9,250 नकद बरामद किए हैं।
इसी रात एक अन्य सूचना पर गंगासागर मेन रोड पर भी दबिश दी गई, जहां एक और युवक सट्टा लिखते हुए पकड़ा गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शुभम नीखरा (34 वर्ष), निवासी आर्य समाज मंदिर के पास, गोरखपुर बताया। पूछताछ में शुभम ने खुलासा किया कि वह बल्लू उर्फ बलराम केवट के कहने पर सट्टा लिखता है, और इसके एवज में उसे ₹300 प्रतिदिन मिलते हैं। शुभम के पास से चार सट्टा पट्टियां और ₹7,870 नकद जब्त किए गए।