दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नागपुर हाइवे पर गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बरेला ओवरब्रिज के समीप नगर निगम की 30 पीली बिल्डिंग के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने मिक्सचर मशीन ले जा रही पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ट्रक डिवाइडर से जा टकराया और चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर गौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुई पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 5933 में तीन लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दो व्यक्तियों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध पड़ा मिला।
पुलिस दल मृतकों की शिनाख्त करने के प्रयास कर रहा है, वहीं ट्रक चालक की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।