छिंदवाड़ा (मध्यप्रदेश)। किसानों की मेहनत की कमाई हड़पने वाले एक गल्ला व्यापारी को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। यह व्यापारी किसानों से मक्का खरीदने के बाद करोड़ों रुपये का भुगतान किए बिना फरार हो गया था। चौरई पुलिस ने तकनीकी निगरानी और रणनीतिक कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
तीन करोड़ की ठगी, फिर फरारी
आरोपी व्यापारी हिमांशु साहू पर आरोप है कि उसने चौरई क्षेत्र के सैकड़ों किसानों से मक्का की फसल खरीदी, लेकिन करीब ₹3 करोड़ का भुगतान नहीं किया। भुगतान टालते-टालते वह चुपचाप इलाके से फरार हो गया था।
गोपनीय ठिकाने पर रह रहा था आरोपी
पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी भारती जाट के निर्देशन में चौरई पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी काफी समय से दूसरे स्थान पर अलग नाम से रह रहा था। पुलिस टीम लगातार उसके मूवमेंट पर नजर रखे हुए थी और एक सटीक ऑपरेशन के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
9.40 करोड़ की मक्का जब्त, किसानों को राहत की उम्मीद
गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 4276.840 मीट्रिक टन मक्का ज़ब्त की है। यह फसल छिंदवाड़ा के कंडीपार स्थित ‘दादा गुरु वेयरहाउस’ में संग्रहित थी, जिसकी अनुमानित कीमत ₹9.40 करोड़ बताई जा रही है। पुलिस ने इस उपज को फ्रीज कर दिया है, जिससे प्रभावित किसानों को राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
Tags
top