स्वास्थ्य केंद्र में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश: कंप्यूटर ऑपरेटर 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

 


बड़वानी/इंदौर। मध्यप्रदेश के बड़वानी ज़िले के ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक शर्मनाक रिश्वतखोरी का मामला उजागर हुआ है। यहां पदस्थ ब्लॉक कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार गुप्ता को इंदौर लोकायुक्त टीम ने 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने एक चिकित्सक से रुका हुआ भुगतान जारी करने के एवज में 50 हजार रुपये की मांग की थी।

जाल बिछाकर हुई कार्रवाई, BMO की भूमिका भी जांच के घेरे में


यह कार्रवाई शुक्रवार दोपहर 2:15 बजे ठीकरी सीएचसी परिसर में की गई। शिकायतकर्ता डॉ. बलवीर सिंह वर्मा, जो कालापानी उप-स्वास्थ्य केंद्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के रूप में कार्यरत हैं, ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका ₹2.87 लाख का भुगतान कई महीनों से अटका हुआ है।

डॉ. वर्मा ने आरोप लगाया कि भुगतान जारी कराने के लिए बीएमओ डॉ. राजवीर तोमर और कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल गुप्ता द्वारा ₹50 हजार की रिश्वत मांगी गई। जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त इंदौर की टीम ने जाल बिछाया और 35 हजार रुपये की पहली किश्त लेते हुए राहुल गुप्ता को धर दबोचा।

बीएमओ से पूछताछ जारी, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

इस कार्रवाई का नेतृत्व लोकायुक्त उप अधीक्षक आनंद चौहान ने किया। उनके साथ निरीक्षक राहुल गजभिये और टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2023 की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं, बीएमओ डॉ. तोमर की भूमिका को लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post