Jabalpur news: गोसलपुर में नवविवाहिता को कार और ₹5 लाख दहेज की मांग पर घर से निकाला, पति सहित ससुराल पक्ष पर FIR


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दहेज प्रताड़ना के एक और मामले ने समाज की सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिवानी तिवारी, निवासी कृष्णा कॉलोनी, सुहागी, ने गोसलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसे कार और ₹5 लाख रुपये की दहेज मांग को लेकर न केवल मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, बल्कि घर से निकाल दिया गया।

शिवानी की शादी 20 अप्रैल 2024 को त्रिकाल टाइगर दुबे से हुई थी। शुरुआत में सब सामान्य था, लेकिन कुछ ही समय बाद पति त्रिकाल दुबे, ससुर शीतल दुबे, सास अनसुया बाई, जेठ विक्रम दुबे, और जेठानी शिल्पी दुबे ने दहेज में पांच लाख रुपए और एक कार की मांग शुरू कर दी।

शिवानी का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। 20 जुलाई को सभी आरोपियों ने मिलकर उसे पीटा और घर से निकाल दिया। पीड़िता का कहना है कि उसने समझौते की बहुत कोशिश की, लेकिन ससुराल वालों ने कोई सुनवाई नहीं की।

गोसलपुर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post