दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संजीवनीनगर थाना क्षेत्र से एक स्तब्ध कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पारिवारिक इच्छा पूरी न होने पर एक नवविवाहिता को जान से हाथ धोना पड़ा। पति की साली से शादी कराने की मंशा पूरी न हो पाने के बाद एक युवक ने अपनी पत्नी को शारीरिक और मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित किया कि महिला ने ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 28 मई की है, जब संजीवनीनगर पुलिस को नेशनल अस्पताल से सूचना मिली कि अंधमुख बायपास निवासी 26 वर्षीय रिया सिंह को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले की मर्ग जांच में जब पुलिस ने मायके पक्ष के बयान दर्ज किए, तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई। मृतका रिया सिंह के परिजनों ने बताया कि उसका विवाह आशीष सिंह से हुआ था, लेकिन आशीष और उसका परिवार, आशीष के छोटे भाई धर्मेंद्र की साली रोहिणी सेंगर की शादी आशीष से कराना चाहता था।
परिवार की योजना थी कि रोहिणी को बहू बनाया जाए, लेकिन परिस्थितियां बदल गईं और आशीष की शादी रिया से हो गई। इसके बाद रिया के लिए ससुराल में नरक का जीवन शुरू हो गया।
परिजनों के अनुसार, शादी के बाद रिया को प्रताड़ना का शिकार बनाया जाने लगा। पति आशीष सिंह अक्सर मारपीट करता था और मानसिक रूप से उसे तंग करता था। यहां तक कि रिया पर चोरी का झूठा आरोप भी लगाया गया। इन तमाम प्रताड़नाओं से तंग आकर रिया ने ज़हर खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया।
घटना 28 मई की है, जब संजीवनीनगर पुलिस को नेशनल अस्पताल से सूचना मिली कि अंधमुख बायपास निवासी 26 वर्षीय रिया सिंह को गंभीर हालत में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले की मर्ग जांच में जब पुलिस ने मायके पक्ष के बयान दर्ज किए, तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई। मृतका रिया सिंह के परिजनों ने बताया कि उसका विवाह आशीष सिंह से हुआ था, लेकिन आशीष और उसका परिवार, आशीष के छोटे भाई धर्मेंद्र की साली रोहिणी सेंगर की शादी आशीष से कराना चाहता था।
परिवार की योजना थी कि रोहिणी को बहू बनाया जाए, लेकिन परिस्थितियां बदल गईं और आशीष की शादी रिया से हो गई। इसके बाद रिया के लिए ससुराल में नरक का जीवन शुरू हो गया।
परिजनों के अनुसार, शादी के बाद रिया को प्रताड़ना का शिकार बनाया जाने लगा। पति आशीष सिंह अक्सर मारपीट करता था और मानसिक रूप से उसे तंग करता था। यहां तक कि रिया पर चोरी का झूठा आरोप भी लगाया गया। इन तमाम प्रताड़नाओं से तंग आकर रिया ने ज़हर खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया।