दैनिक सांध्य बन्धु सिवनी/जबलपुर। श्रीराम कॉलेज, जबलपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय छात्र सक्षम सेन ने अपने पैतृक निवास घुंसौर (जिला सिवनी) में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव सुबह उसके कमरे में पंखे से लटकता मिला। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया, वहीं क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, सक्षम सेन जबलपुर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह कुछ समय से छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था। मंगलवार सुबह उसकी मां ने चाय बनाकर उसे आवाज़ दी, लेकिन जब वह नीचे नहीं आया तो पिता कैलाश सेन चाय लेकर बेटे के कमरे में पहुंचे। जैसे ही दरवाजा खोला, उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई सक्षम पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।पुत्र को इस हालत में देखकर पिता चीख उठे। उनकी आवाज़ सुनकर घर के अन्य सदस्य भी वहां पहुंच गए और सन्न रह गए। बेटे की मौत के दृश्य ने पूरे परिवार को तोड़ दिया मां बेसुध हो गईं, वहीं अन्य परिजन भी रो-रोकर बेहाल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही घुंसौर पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ और प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हालांकि अभी तक आत्महत्या के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस का कहना है कि सक्षम के मोबाइल और अन्य दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है। आत्महत्या के कारणों को लेकर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।