Jabalpur News: एक्टिवा सवार तीन युवकों ने चौकीदार पर चाकू से किया हमला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना संजीवनी नगर क्षेत्र में एक 54 वर्षीय चौकीदार पर तीन युवकों ने शराब पीने के लिए रूपयों की मांग करते हुए मारपीट की और चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकिशन रजक, निवासी सोनी कॉलोनी शास्त्री नगर, ओरिएंटल कॉलेज में चौकीदारी करते हैं। रात करीब 8 बजे वे साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में उन्हें एक मटमैली रंग की एक्टिवा स्कूटी पर सवार तीन युवक सिगरेट पीते हुए दिखाई दिए।

जैसे ही रामकिशन रामचंद्र मिशन आश्रम के पास पहुंचे, तीनों युवक उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। रामकिशन के मना करने पर वे नाराज हो गए। डरकर रामकिशन अपनी साइकिल फेंककर ओरिएंटल कॉलेज की ओर भागे और अपने साथियों को आवाज दी।

जब उनके साथी टॉर्च लेकर मौके की ओर दौड़े, तब एक युवक ने चाकू से हमला कर रामकिशन की कमर में चोट पहुंचा दी। इसके बाद तीनों युवक अंधमुख की ओर स्कूटी से फरार हो गए और जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी दे डाली।

पीड़ित हमले में घायल हुआ और तत्काल थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी युवक 20 से 25 वर्ष की उम्र के बताए जा रहे हैं, लेकिन रामकिशन स्कूटी का नंबर नोट नहीं कर सके।

संजयीनगर पुलिस ने इस मामले में धारा 296, 119(1), 118(1), 351(2), 3(5) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post