Jabalpur News: भालदापुरा में जुए के फड़ों पर कोतवाली पुलिस का छापा, 12 जुआड़ी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भालदापुरा क्षेत्र में दो जुए के फड़ों पर छापा मारकर 12 जुआड़ियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ताश के पत्तों के दो सेट और कुल ₹10,300 की नकदी जब्त की है। 

थाना प्रभारी मानस दिवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भालदापुरा में स्ट्रीट लाइट के नीचे कुछ लोग ताश के पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल दबिश दी। पुलिस को देखकर सभी जुआड़ी भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपियों में मनोज जैन (शांतिनगर, गोहलपुर), हिमांशु बर्मन (बसुंधरा कॉलोनी, चेरीताल), अभिषेक जैन (पंजाब बैंक कॉलोनी), विमल चौरसिया (लार्डगंज), प्रदीप जैन (दीक्षितपुरा), अमित दुबे (निवाड़गंज), श्रेयांश सोनी, नरेन्द्र सोनी (सराफा वार्ड), राविल जैन (जैन मंदिर का बाड़ा), चक्रेश कुमार जैन (पुरानी मछराई), सुनील जैन (सराफा), और संजय जैन (शिवनगर, दमोह रोड) शामिल हैं।

पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्तों के दो सेट और ₹10,300 नकद जब्त करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई को सफल बनाने में उप निरीक्षक अनिल गौर, प्रधान आरक्षक नंदकिशोर मसराम, आरक्षक उमेश पटैल, देवेन्द्र, अजय और नीतेश वानखेड़े की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post