Jabalpur News: एमपी एग्रो में यूरिया घोटाला, दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, लाइसेंस निरस्ती की चेतावनी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं के बावजूद पनागर स्थित एमपी एग्रो डिपो में यूरिया की हेराफेरी का मामला सामने आया है। दो कर्मचारियों द्वारा ऑटो में किसी अन्य के नाम पर यूरिया सप्लाई की जा रही थी, जिस पर जांच अधिकारी ने सख्त कदम उठाए हैं।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व जब जांच अधिकारी एमपी एग्रो डिपो पहुंचे तो मौके पर करीब 30 बोरी यूरिया एक ऑटो में लोड पाई गई। जांच में खुलासा हुआ कि यूरिया जिस व्यक्ति के नाम पर भेजी जा रही थी, उसका नाम बिल बुक में दर्ज नहीं था। इस अनियमितता पर जांच अधिकारी ने तुरंत पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ खाद्य अधिकारी को भेजा।

वरिष्ठ खाद्य अधिकारी ने इस गंभीर लापरवाही के लिए डिपो में कार्यरत अक्षत और विजय नामक कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब मांगा है। अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में एमपी एग्रो का लाइसेंस विधिसम्मत तरीके से निरस्त किया जाएगा।

वरिष्ठ कृषि अधिकारी पंकज शर्मा ने बताया कि जांच में गड़बड़ी सामने आई है। संबंधित कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है। यदि जवाब नहीं मिलता है, तो नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post