दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों का वाहनों में अवैध रूप से उपयोग अब जानलेवा बनता जा रहा है। हाथीताल क्षेत्र में हुए सिलेंडर ब्लास्ट ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। जोरदार धमाकों के साथ लगी आग में एक ऑटो और एक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गए, वहीं पास ही मौजूद मां-बेटा गंभीर रूप से झुलस गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। इस हादसे ने घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इसी कड़ी में ग्राहक दक्षता कल्याण फाउंडेशन ने जबलपुर में एक निजी होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की। फाउंडेशन के कार्यकारी संचालक शुभम रंगारी ने बताया कि शहर में घरेलू गैस सिलेंडरों को कमर्शियल और एलपीजी वाहनों में बड़े पैमाने पर भरा जा रहा है, जो पूरी तरह से गैरकानूनी और खतरनाक है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन सोलंके के निर्देश पर पूरे देश में इस तरह की जन जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है, ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
शुभम रंगारी ने कहा कि फाउंडेशन ने शासन और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि घरेलू सिलेंडर सिर्फ घरेलू उपयोग के लिए ही हैं, इन्हें अन्यत्र उपयोग करना न केवल अवैध है, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकता है।
फाउंडेशन ने आग्रह किया है कि जिला प्रशासन इस दिशा में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करे और ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए, जो घरेलू गैस को अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग में ला रहे हैं।
जनजागरण जरूरी, नहीं तो हादसे बनेंगे आम
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कई जगह घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग देखने को मिल रहा है। हाथीताल की घटना इसका ताजा उदाहरण है। ऐसे में समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में ऐसे हादसे आम हो जाएंगे।