दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी से ड्रग्स रैकेट से जुड़ी एक चौंकाने वाली कड़ी सामने आई है। इस हाई-प्रोफाइल केस में कांग्रेस के पूर्व पार्षद राज सिंह के बेटे अंशुल सिंह उर्फ भूरी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। अंशुल पर आरोप है कि वह नए भोपाल क्षेत्र में ड्रग्स और लड़कियों की सप्लाई जैसे संगठित अपराधों को अंजाम दे रहा था।