MP News: ड्रग्स केस में कांग्रेस नेता का बेटा गिरफ्तार, चैट्स में ड्रग्स तस्करी और लड़कियों के सौदे का खुलासा


दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी से ड्रग्स रैकेट से जुड़ी एक चौंकाने वाली कड़ी सामने आई है। इस हाई-प्रोफाइल केस में कांग्रेस के पूर्व पार्षद राज सिंह के बेटे अंशुल सिंह उर्फ भूरी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। अंशुल पर आरोप है कि वह नए भोपाल क्षेत्र में ड्रग्स और लड़कियों की सप्लाई जैसे संगठित अपराधों को अंजाम दे रहा था।

चैटिंग ने खोले रैकेट के राज

क्राइम ब्रांच को अंशुल और उसके साथी यासीन के बीच ऐसे चैट्स मिले हैं जिनमें न सिर्फ ड्रग्स तस्करी, बल्कि युवतियों के बदले पैसों के लेनदेन और लड़कियों की “सप्लाई” को लेकर स्पष्ट बातचीत है। पुलिस अब इन चैट्स को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के रूप में कोर्ट में पेश करेगी और आरोपी की रिमांड मांगेगी।

अंशुल पर दर्ज हैं 40 से अधिक आपराधिक मामले

गिरफ्तार आरोपी अंशुल सिंह उर्फ भूरी कोई नया नाम नहीं है। उस पर 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, जबरन वसूली, हथियारों का अवैध इस्तेमाल, और अब ड्रग्स तस्करी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अंशुल नए भोपाल क्षेत्र में सक्रिय था और ड्रग्स के साथ-साथ युवतियों की भी अवैध सप्लाई कर रहा था।

यासीन की गिरफ्तारी से खुली परतें

करीब 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि यासीन नाम का युवक मछली मार्केट इलाके में ड्रग्स लेकर घूम रहा है। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे धर दबोचा। यासीन के पास से एक ग्राम ड्रग्स और एक अवैध पिस्टल बरामद की गई। पूछताछ में उसने अपने चाचा शाहवर और अंशुल सिंह का नाम लिया। बाद में शाहवर के पास से भी दो ग्राम ड्रग्स बरामद की गई।

राजनीतिक रसूख की आड़ में अपराध?

अंशुल सिंह कांग्रेस के पूर्व पार्षद राज सिंह का बेटा है, जो नगर निगम राजनीति में सक्रिय रहे हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या राजनीतिक पहचान की आड़ में अंशुल अपने अपराधों को अंजाम देता रहा और क्या उसे किसी स्तर पर संरक्षण प्राप्त था।

Post a Comment

Previous Post Next Post