Jabalpur News: जघन्य हत्या कांड का खुलासा : दादी की हत्या कर पोती से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत दमोह नाका क्षेत्र में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। वृद्ध महिला हीरा बाई चौधरी की गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसकी 20 वर्षीय पोती के साथ उसी के सामने दुष्कर्म किया गया। मंगलवार सुबह जब युवतियों की मां घर पहुंची और बेटियाँ बंधी अवस्था में मिलीं।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पनागर निवासी मोबाइल कंपनी के कर्मचारी प्रतीक कुशवाहा उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फ्लाईओवर निर्माण के कारण क्षेत्र में आता-जाता था और परिवार को जानता था।

हीरा बाई चौधरी
एडिशनल एसपी अंजना तिवारी के अनुसार, मृतका अपनी दो पोतियों (20 और 17 वर्ष) के साथ रहती थीं। सोमवार देर रात करीब 2 बजे प्रतीक चुपचाप घर में घुसा और बड़ी पोती को धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वृद्धा की नींद खुल गई और जब उन्होंने विरोध किया तो प्रतीक ने उनका गला दबाकर हत्या कर दी।

इसके बाद आरोपी ने दोनों बहनों के हाथ-पैर बांध दिए और पूरी रात घर में ही रुका रहा। युवतियाँ डर और सदमे में थीं क्योंकि उन्होंने अपनी दादी की हत्या होते हुए देखी और हत्यारा उनके सामने ही मौजूद था।

मंगलवार सुबह तब हुआ जब युवतियों की मां घर पहुंची। उसने देखा कि बेटियाँ बंधी हुई थीं और वृद्धा मृत पड़ी थीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रतीक उर्फ राहुल पहले से ही परिवार की गतिविधियों से परिचित था। उसने युवतियों को जान से मारने की धमकी देकर उन्हें बंधक बनाए रखा। आरोपी के खिलाफ बलात्कार, हत्या, बंधक बनाना और आपराधिक धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post