हाई-वोल्टेज तार की चपेट में आया कंटेनर, चालक की मौके पर मौत



जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र के मालकछार में  एक दर्दनाक हादसे में हरियाणा से आया कंटेनर ट्रक चालक हाई-वोल्टेज करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत का शिकार हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर शहपुरा पुलिस और बिजली विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई, जिसके बाद चालक का शव ट्रक से बाहर निकाला जा सका।

प्राथमिक जांच के अनुसार, कंटेनर ट्रक (नंबर HR 38 AD 8505) हरियाणा से बारदाना (बोरी) लेकर मालकछार स्थित माताश्री गोदाम पहुंचा था। सामान खाली करने के बाद चालक जब ट्रक लेकर वापस मुख्य सड़क की ओर मुड़ा, तभी वाहन का ऊपरी हिस्सा सड़क किनारे झूल रहे 11 केवी के विद्युत तार से छू गया। हाई-वोल्टेज तार से संपर्क होते ही पूरे ट्रक में करंट फैल गया और चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 
मृतक की पहचान इकबाल पिता जमील खान, निवासी मेवात (हरियाणा) के रूप में हुई है। घटना की सूचना ट्रक पर लिखे मोबाइल नंबर के माध्यम से पुलिस ने वाहन मालिक को दी, जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। शव को शहपुरा अस्पताल की मरचुरी में सुरक्षित रखा गया है। परिजनों के जबलपुर पहुंचने पर पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव सौंपा जाएगा।

शहपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। वहीं, ट्रक मालिक को भी थाना बुलाकर वाहन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हादसे ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि 11 केवी की लाइन का झूलना, सड़क सुरक्षा के लिहाज़ से गंभीर लापरवाही को उजागर करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post