दैनिक सांध्य बन्धु रीवा। जिले में सोमवार को एक तेज़ रफ्तार कार की चपेट में आए बुज़ुर्ग की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार सवार चार युवकों की जमकर पिटाई कर दी और सड़क पर लंबा जाम लगा दिया। स्थिति को संभालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
यह दुखद घटना रीवा-बैकुंठपुर मार्ग पर हुई, जहां तेज़ गति से जा रही कार (वाहन क्रमांक MP 17 J 6152) ने सड़क किनारे चल रहे एक वृद्ध को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार अत्यधिक तेज़ गति में थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे कार बुज़ुर्ग को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे पलट गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने कार सवार युवकों को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाइश दी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम के चलते घंटों तक यातायात बाधित रहा। बाद में अधिकारियों द्वारा सख़्त कार्रवाई के आश्वासन पर जाम हटाया गया।
फिलहाल, पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।