शक्ति भवन के सामने MPEB कर्मचारियों का प्रदर्शन, कहा– 30 साल से प्रमोशन नहीं, संविदा को भी मिले नियमितीकरण

 



जबलपुर। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPEB) के कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर रविवार सुबह शक्ति भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। यह धरना सुबह 11 बजे शुरू हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से तीन मुख्य मांगें उठाईं—


तीन दशक से रुके प्रमोशन कर्मचारियों को तत्काल दिए जाएं।

संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए।

कार्य के दौरान हुई दुर्घटनाओं में धारा 304 लगाने की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए।

कर्मचारियों ने कहा कि वर्षों की सेवा के बावजूद उन्हें न तो पदोन्नति मिली और न ही स्थायित्व। दुर्घटनाओं के मामले में कर्मचारी दोषी नहीं होते, फिर भी उनके खिलाफ हत्या जैसी गंभीर धाराएं लगाई जाती हैं, जो अन्यायपूर्ण है।

धरने के दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगे नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post