NH-30 पर बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार कार, डॉक्टर की बाल-बाल बची जान

दैनिक सांध्य बन्धु सिहोरा। नेशनल हाईवे-30 पर रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। लखनऊ से जबलपुर की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार वाहनाला के पास अनियंत्रित होकर दो पलटी खा गई और फिर सीधी खड़ी हो गई।

कार में सवार डॉ. पुलक राय (उम्र 33), निवासी गोपालापुरम (बिलहरी), जबलपुर की जान इस हादसे में बाल-बाल बच गई। हालांकि उन्हें कुछ मामूली चोटें आई हैं।

घटना सुबह करीब 7 बजे की है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एनएचएआई की 1033 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से घायल डॉक्टर को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया। गनीमत रही कि कार सड़क किनारे किसी अन्य वाहन या व्यक्ति से नहीं टकराई, वरना हादसा और गंभीर हो सकता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post