Jabalpur News: प्लॉट के नाम पर 2 लाख 99 हजार की ठगी करने वाला आरोपी गुरुमूर्ति राव गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजय नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी गुरुमूर्ति राव को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वर्ष 2022 में प्लॉट दिलाने के नाम पर एक युवक से 2 लाख 99 हजार रुपये की ठगी की थी और घटना के बाद से फरार चल रहा था।

विजय नगर थाना प्रभारी ने गुरुवार सुबह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी लार्डगंज थाना क्षेत्र से की गई है। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि फरार आरोपी गुरुमूर्ति राव लार्डगंज क्षेत्र में छिपा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने देर रात दबिश दी और उसे हिरासत में ले लिया।

दो साल से तलाश रही पुलिस

प्रभारी के मुताबिक, वर्ष 2022 में लार्डगंज निवासी अभिषेक जैन को प्लॉट दिलाने का झांसा देकर गुरुमूर्ति राव ने 2 लाख 99 हजार रुपये ले लिए थे। जब अभिषेक ने बाद में प्लॉट की वैधता की जानकारी ली, तो पता चला कि संबंधित जमीन की न तो कोई रजिस्ट्री हुई है और न ही आरोपी के पास वैधानिक दस्तावेज थे। ठगे जाने का अहसास होते ही पीड़ित ने विजय नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार था और लगातार लोकेशन बदलकर पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन मुखबिर तंत्र की सक्रियता के चलते अब गिरफ्त में आ गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post