MP News: भाजपा नेता पर महिला से दुष्कर्म का आरोप, ताल से गिरफ्तारी

दैनिक दंध्य बन्धु (एजेंसी ) इंदौर/रतलाम। राजनीति में नैतिकता की दुहाई देने वाले कई चेहरों के पीछे कैसे निजी जिंदगी में चरित्रहीनता का चेहरा छिपा होता है, इसकी बानगी रतलाम के भाजपा नेता मुकेश पंचोला पर लगे गंभीर आरोपों से उजागर हुई है। इंदौर निवासी एक महिला ने पंचोला पर दुष्कर्म, धमकी और धोखाधड़ी का संगीन मामला दर्ज कराया है।

भंवरकुंआ थाना पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला की वर्ष 2015 में मुंबई निवासी नरेश जैन से शादी हुई थी। चार साल पहले एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात मुकेश पंचोला से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध बन गए। महिला का आरोप है कि मुकेश ने उसे शादी का झांसा देकर अपने पति से तलाक लेने को मजबूर किया। साल 2024 में उसने पति से तलाक ले भी लिया।

इसके बाद 1 जनवरी 2025 को इंदौर के एक होटल में मुकेश ने विवाह का वादा कर पहली बार शारीरिक संबंध बनाए। महिला का कहना है कि उसके बाद दोनों कई बार साथ रहे और वह लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहे। लेकिन जब 10 जून को महिला ने विवाह की बात दोहराई, तो मुकेश ने इंकार कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

12 जून को जब मुकेश पीड़िता के घर आया और भाई ने भी शादी की बात उठाई, तो मुकेश बहस के बाद वहां से भाग निकला। इसके बाद महिला ने अपनी सहेली को आपबीती बताई और भंवरकुंआ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मुकेश पंचोला को रतलाम जिले के आलोट स्थित ताल से गिरफ्तार कर लिया और इंदौर लाकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post