भोपाल। मध्यप्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए रक्षाबंधन इस बार खास होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में प्रदेश सरकार ने ‘लाड़ली बहना योजना’ की अगली किस्त 12 जुलाई को जारी करने का ऐलान किया है। इस बार योजना की राशि 1,500 रुपये प्रति हितग्राही ट्रांसफर की जाएगी, जो अब तक की सबसे बड़ी राशि है। इस फैसले से प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाएं लाभान्वित होंगी और उनके खातों में लगभग 1,500 करोड़ रुपये की सीधी वित्तीय मदद पहुंचेगी।
हर बहन के खाते में आएंगे 1,500 रुपये
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, इस बार जुलाई की किस्त में बहनों को 1,250 रुपये की निर्धारित राशि के साथ अतिरिक्त 250 रुपये का उपहार भी दिया जाएगा। दरअसल, अगस्त में रक्षाबंधन का पर्व है और सरकार ने त्योहार को ध्यान में रखते हुए इस अतिरिक्त राशि को ‘रक्षाबंधन गिफ्ट’ के रूप में जोड़ने का निर्णय लिया है। यानी इस महीने हर लाभार्थी महिला को कुल 1,500 रुपये मिलेंगे।
दीवाली पर मिलेगा स्थायी उपहार
मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले ही एक सार्वजनिक कार्यक्रम में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि दीपावली से ‘लाड़ली बहना योजना’ की मासिक राशि 1,500 रुपये कर दी जाएगी। इसके अलावा, सरकार का लक्ष्य वर्ष 2028 तक यह राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह करना है। मुख्यमंत्री का कहना है कि यह योजना न केवल आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम है, बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान और सामाजिक भागीदारी को भी मजबूत करती है।
कैबिनेट से मिली मंज़ूरी
बुधवार को भोपाल स्थित मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में इस राशि को जारी करने की मंजूरी दी गई। सूत्रों के अनुसार, विभागीय तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और 12 जुलाई को लाभार्थी महिलाओं के खातों में यह राशि अंतरित कर दी जाएगी।