दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर द्वारा महानगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में बुधवार को ओमती थाना पहुंचकर जबलपुर मेडिकल से जुड़ी रही डॉ गीता गुईन के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय के विस्थापन एवं जबलपुर के लोगों को जानवर जैसे आपत्तिजनक रूप से कहने के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज करने की मांग की ।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि जबलपुर मेडिकल विश्वविद्यालय पूर्व में लंबे समय तक जुड़ी रही डॉ गीता गुईन के द्वारा सोशल मीडिया में बिना किसी प्रमाण के इसके विस्थापन की अफवाह फैलाकर लोगों के बीच भ्रम फैलाया गया एवं जबलपुर में बन रहे चिड़ियाघर और हो रहे विकास कार्यों के पार्टी कुंठित होकर जबलपुर के लोगों को जानवर कहकर संबोधित किया गया।
डॉ गीता गोविंदा ने सोशल मीडिया में सारी हदों को पार करते हुए जबलपुर शहर की जनता को जानवर भी बोल डाला, ऐसे किसी भी कुंठित व्यक्ति को अगर दंडित नहीं किया जाए तो ये आगे भी इसी प्रकार भ्रामक बातें फैलाते रहेंगे , जबलपुर की जनता समझदार है इनकी निजी कुंठा को जानती है इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आज ओमती थाने पहुंचकर डॉ गीता गुईन के खिलाफ पूरे तथ्यों के साथ एफ आई आर दर्ज करने एवं कठोर कार्यवाही करने की मांग की।